हिन्दुस्तान, सितम्बर 21 -- यूपी के कई शहरों में आई लव मोहम्मद के पोस्टरों पर विवाद छिड़ा हुआ है। इसके समर्थन और विरोध दोनों में ही लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी के पीलीभीत में भी शनिवार को लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। हालांकि, प्रदर्शन बिना अनुमति निकालने पर पुलिस ने कार्रवाई की और आठ को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि जहानाबाद में बीते दिवस बिना अनुमति जुलूस निकाला गया। इस पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। जानकारी के अनुसार कानपुर में चल रहे आई लव मोहम्मद के मामले में दर्ज मुकदमे के विरोध में जहानाबाद में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। खास बात यह है कि जुलूस थाना जहानाबाद के सामने से निकाला गया पर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। जुलूस का एक वीडियो वायरल होने और मामला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद पुल...