अमरोहा, सितम्बर 27 -- अमरोहा, संवाददाता। देशभर में चल रहे आई लव मोहम्मद प्रकरण को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान जिलेभर में सतर्कता बरती गई। हालांकि कहीं कोई प्रदर्शन नहीं हुआ, लेकिन पुलिस जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर तैनात रही। इसके पहले अमरोहा, नौगावां सादात, जोया, गजरौला, मंडी धनौरा व हसनपुर में पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पैदल मार्च कर लोगों से वार्ता की। शुक्रवार सुबह से ही इस प्रकरण को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट थे। प्रमुख मस्जिदों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई थी। इसके पहले भी अधिकारियों ने जिम्मेदार लोगों से संपर्क पर शांतिपूर्वक नमाज अदा करने को लेकर वार्ता की। अमरोहा नगर में सीओ शक्ति सिंह व प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने पुलिस बल के साथ मार्च किया। शहर में घूम कर हालात का जायजा लिय...