वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 28 -- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आई लव मोहम्मद नारे को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धर्म के आधार पर काम कर रही है। 'आई लव मोहम्मद' पर सरकार को आखिर आपत्ति क्यों है। बरेली में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। बेगुनाह लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई। चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। कमजोर वर्ग के लोगों का उत्पीड़न किया तो यूपी की जेलें छोटी पड़ जाएंगी। उन्होंने कहा कि आइ लव मुहम्मद को तो सरकार ने अपराध मान लिया है। लव लिखा पेपर हाथ में लेने वालों पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। उनके खिलाफ अपराधियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। यूपी में जंगलराज चल रहा है। जनता इसे खत्म करना च...