सहारनपुर, सितम्बर 30 -- जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी ने आई लव मोहम्मद पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की कठोर शब्दों में निंदा की है। उनहोंने कहा कि प्रदेश में समुदाय विशेष को चिह्नित कर कर उत्पीड़न कार्रवाई चिंताजनक है। मंगलवार को मीडिया में जारी बयान में मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि पैगंबर के बिना हमारा सब कुछ अधूरा है। यही वजह है कि मुसलमान पैगंबर मोहम्मद साहब के नाम पर किसी भी तरह का बलिदान देने से पीछे नहीं हटता। मौलाना मदनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस का रवैया बेहद निंदनीय है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि जनभावनाओं व धार्मिक पेशवाओं का सम्मान किया जाए और केवल नारों और पोस्टरों के आधार पर लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डालने के अन्यायपूर्ण कृत्य से बचा जाए। मौलाना मदनी ने...