मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- आई लव मोहम्मद के नाम पर गर्दन काटने व कटाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली के दरोगा नंदकिशोर कौशिक ने नदीम पुत्र शमशाद निवासी लुहसाना रोड सफीपुर पट्टी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की कई टीमें आरोपी युवक की तलाश में लगी हुई थी। जो मुंबई में कपड़े की फेरी कर रहा था। पुलिस ने नदीम को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। इस सम्बंध में एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि सोशल मीडिया पर अशोभनीय व अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी दूसरे धर्मों की भावनाओं का सम्मान करें। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने वाली पोस्ट शेयर न ...