बेगुसराय, सितम्बर 24 -- गढ़हरा बरौनी),एक संवाददाता। यूपी के कानपुर में आई लव मोहम्मद मामले में पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई से फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बारो में मुस्लिम परिवार के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। बुधवार को युवा नेता सैयद ज़ैद अहमद, अमन इक़बाल, अब्दुल बाला, सैयद अमन इस्लाम, अफ़रोज़, मोनू, शाकिब, शाहफत आदि युवाओं ने प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सदरत हाफ़िज़ यासीन साहब, प्रोफेसर सैयद शमीम अहमद बारवी ने कहा कि हुकूमत को इस पर गौर करने की ज़रूरत है। देश में शान्ति व्यवस्था बरकरार करनी चाहिए। मौलाना जियाउर रहमान ने कहा कि अगर नबी की बात आएगी तो हम सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं जान कुर्बान करने तक तैयार हैं। इस दौरान जामा मस्जिद बारो के इमाम व ख़ातिब ने भी नौजवानों को नसीहत देते हुए लोगो...