बरेली, सितम्बर 26 -- कानपुर से शुरू हुआ आई लव मोहम्मद को लेकर प्रदर्शन अब पूरे प्रदेश में तक पहुंच गया है। शुक्रवार को लेकर इसको लेकर बरेली में बवाल भी हो गया। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के ऐलान के बाद पहुंची भीड़ अचानक उग्र हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर लिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सड़कों पर जूते-चप्पलें नजर आईं। लेकिन पुलिस के लाठीचार्ज करने की वजह कुछ और ही सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौलाना तौकीर के ऐलान के बाद पहुंची भीड़ में से किसी ने फायरिंग कर दी थी। इसके बाद कुछ लोगों ने पत्थर भी फेंकने शुरू कर दिए थे। लोगों ने कुछ बाइकों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की थी। इसी वजह से पुलिस को...