पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पूरनपुर। एक सभासद प्रतिनिधि ने आई लव मोहम्मद के फ्लैक्स लेकर कस्बे में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया। बिना अनुमति जुलूस निकाला। जानकारी लगते ही पुलिस सभासद के घर पहुंच गई और पूछताछ की। इसके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। रविवार को नगरपालिका सभासद के प्रतिनिधि ने कानपुर में आई लव मोहम्मद क बैनर लगने के बाद हुए प्रदर्शन को लेकर कस्बे में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया गया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसमें वार्ड मेंबर प्रतिनिधि सहित अन्य लोग कार के ऊपर खड़े होकर धार्मिक फ्लैक्स के साथ प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा धार्मिक स्थल के बाहर और जुलूस निकालकर भी प्रदर्शन किया गया। फ्लैक्स पर धार्मिक टिप्पणी के साथ ही पुलिस को चुनौती देते हुए संबोधन लिखा हुआ है। सिरसा गांव में भी बिना अनुमति ...