पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पूरनपुर। आई लव मोहम्मद को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक पुलिस गश्त होती रही। पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए फ्लैग मार्च किया। मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही। हालांकि समूचे क्षेत्र में मामला शांत रहा। कहीं से भी कोइ जुलूस आदि की स्थित सामने नहीं आई। मौजूदा समय में आई लव मोहम्मद को लेकर मामला चल रहा है। पूर्व में शहर के अलावा गांव शेरपुर और सिरसा में जुलूस निकाला गया था। इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड में बनी हुई है। शुक्रवार को कहीं जुलूस आदि न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन को कडे निर्देश थे। मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही। पुलिस ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला। दोपहर तक पुलिस सभी स्थानों पर अलर्ट रही। घुंघचाई क्षेत्र में भी पुलिस ने गांव में गश्त की। समूचे तहसील क्षेत्र में...