मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- बीते कुछ दिनों में आई लव मोहम्मद कैंपेन के जरिए जगह-जगह माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है। कानुपर में एक केस दर्ज होने के बाद तरह-तरह की अफवाहें फैलीं, जिसके बाद कई जगह विशेष समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। इसकी आंच उत्तराखंड के काशीपुर तक पहुंची और वहां सोमवार को बवाल तक हो गया। इसी को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद पुलिस ने जिले में किसी भी तरह की अफवाहों पर अंकुश लगाने और सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई। फ्लैग मार्च और पैदल गश्त कर पुलिस ने सख्ती का संदेश भी दिया है। जिस तरह से बीते दिनों कानपुर से शुरू हुआ आई लव मोहम्मद कैम्पेन फैला है और उससे संबंधित अफवाहों से सांप्रदायक माहौल खराब हो रहा है। इस पर पुलिस की चुनौती बढ़ गई है। जिले में ऐसा न हो इसके लिए पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई है। मंगलव...