अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़। आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर को लेकर कानपुर में शुरू हुआ विवाद अन्य जिलों में भी फैल रहा है। ऐसे में इस कैंपेन को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन हाईअलर्ट मोड पर है। त्योहारों में किसी तरह का माहौल न खराब हो, इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग कर ली गई हैं। खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। हालांकि अभी तक जिले में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। चार सितंबर को कानपुर में बिना अनुमति के एक जुलूस निकाला गया। इसी दौरान सड़क किनारे 'आई लव मोहम्मद' लिखा एक पोस्टर लगाया गया। लोगों ने इसे 'नई परंपरा' बताकर विरोध किया। पुलिस ने पोस्टर हटवा दिए, जिसके बाद मुस्लिम युवकों ने कुछ पोस्टर फाड़ दिए। बाद में राजनीतिक बयानबाजी के बाद लोगों में गुस्सा भड़क उठा। अन्य जिलों में प्रदर्शन होने लगे। इसे लेकर जिले में ...