संवाददाता, सितम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस निकालने को लेकर बवाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जुलूस को रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने पत्थर चला दिए। देखते ही देखते गुस्साए लोग पुलिस टीम पर जमकर पथराव करने लगे। इसी दौरान एक इंस्पेक्टर से भी भिड़ गए। उन्होंने इंस्पेक्टर की वर्दी के स्टार नोच लिए। इसके बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया। लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा गया। बवाल की सूचना पर जिले के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना रविवार की रात उन्नाव के मनोहर नगर की है। मिली जानकारी के अनुसार इलाके के सैकड़ों लोग आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस निकल रहे थे। इसकी सूचना गंगाघाट कोतवाली पुलिस को हुई जिस पर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस ...