मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को खालापार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने अपने साथी के माध्यम से एक प्रिटिंग प्रेस से आई लव मोहम्मद के पोस्टर छपवाकर शहर में लगाने की प्लानिंग की थी। शुक्रवार रात वायरल एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कम्प्यूटर व प्रिंटर बरामद किया है। जबकि एक अन्य फरार साथी को पुलिस तलाश कर रही है। वहीं तितावी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को पोस्टर लगाते हुए गिरफ्तार किया। आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने को लेकर यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। कई स्थानों पर विवाद व बवाल सामने आने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है। शुक्रवार रात्रि में एक वीडियो वायरल हुआRs.। इसमे कुछ ...