नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर विवाद जारी है। सबसे पहले यूपी के कानपुर में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए, जिसके बाद यह अन्य राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन होने लगे। बरेली में भी हिंसा हुई, जिसके बाद अब यूपी सरकार कार्रवाई कर रही है। इस हिंसा को लेकर बरेली के पुलिस अधिकारी, डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर कभी भी मुद्दा नहीं थे, बल्कि आपत्ति बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने को लेकर थी, जिसकी वजह से कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए साहनी ने कहा, ''हालात काबू में हैं और शहर में शांति बनी हुई है। पुलिस सभी घटनाओं पर करीब से नजर बनाए हुए है। हमने एसपी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में 13 सदस्यीय विशे...