रामपुर, सितम्बर 24 -- कानपुर में आई लव मोहम्मद के पोस्टर बैन के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष है। सोमवार को शाहबाद क्षेत्र में कई जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए। हालांकि मामला संज्ञान में आने पर हरकत में आई पुलिस ने इन्हें तुरंत हटवा दिया था। मंगलवार को शाहबाद में पुलिस ने बैनर-पोस्टर बांटने के आरोप में एक युवक को हिरासत में ले लिया लेकिन हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने सतर्कता शुरू करते हुए इमामों के साथ बैठक की और इसे तत्काल रुकवाने में सहयोग का आह्वान किया। दूसरी ओर पुलिस ने कई मोहल्लों में पहुंचकर संबंधित बैनर-पोस्टर हटवाए। मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक आई लव मोहम्मद के पोस्टर बांट रहा है। मोहम्मद से मोहब्बत का इजहार गलत नहीं है, लेकिन जिस तरह से बैनर-पोस्टर बांटे जा रहे हैं उससे माहौल बिगड़ने की आशंका है।...