मेरठ, अक्टूबर 3 -- सरधना आई लव मोहम्मद के पोस्टर के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर युवक को हिरासत में ले लिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसका चालान कर दिया। जहां से उसको जेल भेज दिया। बुधवार शाम सोशल मीडिया पर एक युवक की दो वीडियो वायरल हुई। एक वीडियो में युवक आईलव मोहम्मद का पोस्टर लिए शहीद द्वार के निकट खड़ा दिखा। जबकि दूसरा वीडियो में कालंद चुंगी की बताई गई है। इंस्टाग्राम आईडी से पुलिस ने युवक का पता लगाया तो युवक की पहचान शान कुरैशी पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया। सीओ आशुतोष कुमार से बात की गई...