लखनऊ, सितम्बर 27 -- यूपी में आई लव मोहम्मद के पोस्टर और बैनर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रही है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बरेली में बवाल हुआ। यहां तक की बवाल के दौरान हुआ हंगामे को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसी बीच अब आई लव मोहम्मद विवाद में पोस्टर वार भी चल रहा है। पहले, आई लव महादेव के पोस्टर लग रहे थे और अब एक बीजेपी नेता ने आई लव योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगाए हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने पोस्टर लगवाए हैं। इन पोस्टरों पर आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी और आई लव बुलडोजर लिखा है। इन पोस्टरों पर सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित त्रिपाठी की फोटो लगी है। बीच में बुलडोजर की भी फोटो छपी है। ये पोस्टर लखनऊ के प्रमुख स्थानों जैसे वीवीआईपी चौराहा, समता मूलक चौराहा और जानकीपुरम में लगे...