मिर्जापुर, सितम्बर 29 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बल्ली का अड्डा मोहल्ला स्थित बिजली के पोल में लगे आई लव मोहम्मद के बैनर को पुलिस ने हटवाया। पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस को रविवार की शाम सूचना मिली कि कटरा कोतवाली के बल्ली का अड्डा मोहल्ले में एक बिजली के पोल में आई लव मोहम्मद का बैनर लगा हुआ है। सूचना पर कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह मय हमराही संग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल बिजली के पोल से बैनर को हटवाया। उसके बाद पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस अधिकारी के निर्देश पर कटरा पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि बल्ली का अड्डा मोहल्ला स्थित एक बिजली के पोल में आई लव मोहम्मद का बैनर लगा था। जिसे हटवाया गया है। अज्ञात के खि...