बाराबंकी वार्ता, सितम्बर 27 -- यूपी के कई जिलों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर-बैनर को लेकर माहौल गरमा रहा है। बिना इजाजत जुलूस को लेकर सीतापुर और वाराणसी में केस दर्ज हुए हैं। बरेली में तो बड़ा बवाल हो गया और मौलाना तौकीर रजा समेत तमाम लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस बीच बाराबंकी में भी आई लव मोहम्मद लिखे बैनर और पोस्टर विवाद का कारण बन गए हैं। बाराबंकी के फैजुल्लागंज गांव में 'आई लव मोहम्मद' लिखे बैनर गिराने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। बैनर गिराने की घटना मस्जिद पर लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज गांव में लगाया गया 'आई लव मोहम्मद' लिखा बैनर अचानक चर्चा का कारण बन गया। स्थानीय चौकीदार धन्न...