वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बीते 22 सितंबर को 'आई लव मोहम्मद लिखे बैनर के साथ जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने शनिवार को 12 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आठ आरोपियों को सिगरा थाना क्षेत्र और दो-दो को दशाश्वमेध एवं लोहता थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है। मामले में पहले ही केस दर्ज किया जा चुका था। गिरफ्तार आरोपियों में लल्लापुरा के काजीपुरा खुर्द निवासी सहाबुद्दीन अंसारी, शोवाले अंसारी, लल्लापुरा निवासी साहिल जमाल, सरफराज अहमद, वसीम, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद इमरान अंसारी एवं एक किशोर है। अन्य आरोपियों की पहचान वीडियो एवं फोटो के जरिये की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र, लल्लापुरा चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे, उप निरीक्षक दुर्गा प्रसाद, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र द...