एटा, अक्टूबर 2 -- आई लव मोहम्मद लिखते हुए सोशल मीडिया पर बजरंगवली को लेकर गलत वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं वीडियो जारी करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ धमकी दी। सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी पुलिस को लगी। मामले में दरोगा ने कार्रवाई की है। दरोगा ने अपनी तरफ से आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अवागढ़ में तैनात दरोगा बलराम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट, वीडियो वायरल की गई। पोस्ट वायरल करने वाला साहिल बताया जा रहा है। वायरल पोस्ट, वीडियो में आजाद समता पार्टी के राष्ट्रीयध्यक्ष का फोटो लगाकर वीडियो वायरल रहा है। साथ ही आई लव मोहम्मद लिखा है। वीडियो में हाथ में तलवार लेकर बजरंगवली के सामने खड़ा होकर आपत्तिजनक वीडियो बना रहा है। आरोपी यही नहीं रुका। वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री को धम...