अमरोहा, मार्च 4 -- दस मार्च को जिलेभर में रंग एकादशी व आंवला एकादशी का पर्व मनाया जाएगा। इसी के साथ होली पर्व की शुरुआत होगी। आज से छह दिन बाद रंग एकादशी से रंग खिलना शुरू हो जाएगा। युवा और बच्चों पर होली की खुमारी चढ़ेगी। होली की खरीदारी को लेकर बाजार तैयार है। रंग-बिरंगी पिचकारी और अबीर गुलाल से दुकानें सज उठी हैं। फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंग एकादशी कहते है। यह तिथि दस मार्च को पड़ रही है। इस दिन रंगभरी और आमलकी एकादशी व्रत किया जाएगा। जिसमें भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण के साथ आंवले के पेड़ की भी पूजा की जाएगी। इसी दिन से होली का त्योहार शुरू हो जाता है। रंगभरी एकादशी के दिन श्रीकृष्ण मंदिरों में अबीर-गुलाल और फूलों की होली खेली जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ आंवले के पेड़ की पूजा करने से मनो...