अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क हादसों को ऑनलाइन दर्ज करने में प्रदेश के 35 जनपद फिसड्डी साबित हुए है। इन जनपदों राजधानी लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, मथुरा जैसे जनपद शामिल है। आई-रेड पर आंकड़ों को दर्ज करने में संभागीय परिवहन विभाग थानों और पुलिस को जिम्मेदार बता रहा है। वहीं पुलिस इसमें सुधार की बात कर रही है। इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस की शुरुआत सड़क हादसों को न्यून और उसके कारणों को जानने के लिए आरंभ किया गया था। पर पहल कारगर होते नहीं दिख रही है। संभागीय परिवहन विभाग और आई-रेड के आंकड़ों में दो गुना अंतर दिखाई दे रहा है। ऐसा इसलिए के प्रदेश के 35 जनपद आई-रेड पर आंकड़ों को उपलब्ध कराने सक्षम साबित नहीं हो रहे है। उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त के आंकड़ों और आई-रेड को आंकड़ों को देखें तो दो गुने का अंतर दिखाई दे ...