पूर्णिया, नवम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दधीचि देहदान समिति के पदाधिकारी ने आई बैंक की स्थापना को लेकर शनिवार को जीएमसीएच के पदाधिकारी के साथ एक बैठक की। अध्यक्षता जीएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट डॉ. संजय कुमार ने की। दधीचि देहदान समिति की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष हेना सईद, सचिव रविंद्र कुमार शाह एवं सह सचिव प्रेम कुमार उपस्थित रहे जबकि जीएमसीएच की ओर से नेत्र विभाग के सभी चिकित्सक एवं सहकर्मी उपस्थित थे। बैठक के दौरान दधीचि देहदान समिति की ओर से दिया गया निवेदन पत्र पर सुपरिटेंडेंट साहब के द्वारा एक बैठक आयोजन कर नेत्र बैंक की स्थापना एवं आई कलेक्शन सेंटर की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। इस पहल से दधीचि देह दान समिति को काफी आशा अनुभूति प्राप्त हुआ की जल्द से जल्द पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के अंदर आ...