धनबाद, दिसम्बर 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता राज्य में आई बैंक और कॉर्निया ट्रांसप्लांट व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने अहम निर्णय लिया है। अब राज्य के सभी आठ आई बैंकों को हर महीने नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (नोटो) को आई बैंक संचालन एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट से संबंधित पूरा डाटा भेजना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही यही जानकारी स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) को भी उपलब्ध करानी होगी। इस संबंध में राज्य अंधपन नियंत्रण पदाधिकारी द्वारा सभी आई बैंकों को पत्र जारी कर इसे अति आवश्यक बताया है। अधिकारियों की मानें तो इस पहल से न केवल आई बैंकों के कार्यों की नियमित निगरानी हो सकेगी, बल्कि कॉर्निया दान एवं प्रत्यारोपण की संख्या बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। साथ ही यह व्यवस्था डाटा...