मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर। खबड़ा में डंडे से मारकर चलती इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार पूर्वी चंपारण के राजा कुमार से आई फोन छिनतई के मामले में रेल पुलिस ने दूसरे बदमाश नीरज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। इसकी गिरफ्तारी मंगलवार देर रात खबड़ा गांव में छापेमारी कर की गई। रविवार को राजा से आई फोन छिनतई में पुलिस ने पंकज कुमार को दबोचा। उसकी निशानदेही पर दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी हुई है। इसकी पुष्टि रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...