रांची, अगस्त 6 -- रांची, संवाददाता। एचबी रोड, रांची स्थित त्वचा एवं लेजर उपचार केंद्र आई डर्मा स्किन एंड लेजर सेंटर ने अपनी 8वीं वर्षगांठ मनाई। इस खास अवसर पर कई आकर्षक ऑफर और गतिविधियां हुई। इनमें Rs.38 हजार से अधिक का इंस्टाग्राम गिवअवे, फेस ट्रीटमेंट्स पर फ्लैट Rs.500 की छूट, डॉक्टर कंसल्टेशन में विशेष डिस्काउंट और स्किन ट्रीटमेंट्स पर 20% तक की छूट शामिल थी। संस्थापक मनीता जैन, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ र्वा, डॉ याली बैनर्जी, स्मिता, पूजा, हिमानी और लिजा मर्पित ने इस अवसर को खास बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...