शाहजहांपुर, मई 6 -- गुर्गिया चैरिटीज के तत्वाधान में आई जी साहब एकेडमी में कृषक, छात्र एवं अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तिलहर क्षेत्र के 100 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया एवं विभिन्न कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। संगोष्ठी का शुभारंभ गुर्गिया चैरिटीज के अध्यक्ष शिव मुरारी सहाय, निदेशक डॉ़ दिवाकर शर्मा एवं डॉ़ पंकज गंगवार पूर्व कृषि वैज्ञानिक आईवीआरआई ने किया। कृषक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ़ पंकज गंगवार ने बताया कि, हमे महिला सशक्तिकरण से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना है। अगर हम पारंपरिक खेती के साथ साथ पशुपालन पर जोर दें तो किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है। कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन तथा कौशल विकास से आय में वृद्धि की जा सकती है। विशिष्...