नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- बिहार चुनाव से पहले राज्य में जुबानी जंग तीखी होती जा रही है। अब भोजपुरी अभिनेता और छपरा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को उनकी बातों का जवाब दिया है। खेसारी लाल यादव ने कहा कि आई एम ए डांसर और उनके ग्रुप के लोग आसाराम के शिष्य हैं। यहां आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने छपरा में कहा था कि राजद को कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो एक नाचने वाला को RJD ने भेज दिया। खेसारी लाल यादव ने कहा कि वो बहुत बड़े आदमी हैं। उनसे मैं अपनी तुलना करूं तो यह ठीक नहीं है। वो नाच-गाना और संगीत से दूर रहते हैं। इस दुनिया में संगीत से बेहतर कुछ बना ही नहीं है। संगीत नहीं होता तो इस दुनिया में कोई भी आदमी जिंदा नहीं रहता। मैं ही नहीं कोई भी। उनकी नजर में ठीक है मैं नाचने वाले हो सकता हूं।...