हजारीबाग, फरवरी 3 -- हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग के मुख्य कैंपस सभागार में उल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में आकर्षक साज-सज्जा की गई। साथ ही मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई। बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में शामिल हुए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन शिक्षा, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इस प्रकार उनसे ज्ञान और कला प्राप्त करने के लिए लोग बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा शिक्षण कार्यों से जुड़े लोगों के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अरविंद कुमार, डॉ प्रीति...