हजारीबाग, जुलाई 18 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। आईसेक्ट विश्वविद्यालय सभागार में गुरुवार को प्रथम अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुरू हुआ। मुख्य अतिथि विभावि से सेवानिवृत्त प्रो परमानंद महतो, कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, कांफ्रेंस अध्यक्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार के प्रो विजय राज सिंह, सह-अध्यक्ष वीआईटी अमरावती के विरेन्द्र कुमार वर्मा, सचिव जयदेव चक्रवर्ती सहित अन्य के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्नत नैनो सामग्री और इसके अनुप्रयोग: भौतिकी में हालिया प्रगति विषय पर आयोजित इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में कई शोधकर्ता, शिक्षाविद और विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। शुरुआत में कांफ्रेंस के संयोजक मुकेश कुमार व विज्ञान विभाग के प्राध्यापक-प्रध्यापिकाओं ने मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का कार्यक्रम में स्वागत कि...