हजारीबाग, फरवरी 15 -- हजारीबाग, नगर प्रतनिधि। पुलवामा में शहीद जवानों की पुण्यतिथि पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स संगठन की ओर से बीते शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ने भी इस रक्तदान महादान में हिस्सा लिया और स्वयंसेवक महेश कुमार ने स्वेच्छा से रक्तदान कर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में कई स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने भी रक्तदान करने की अपनी इच्छा जताई और भविष्य में मानवता की सेवा करने का संकल्प लिया। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक ने लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इसलिए समय समय पर इसे किए जाने की आवश्यकता है। वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से प्रत्येक वर्ष रक्तदान को लेकर शिविर ल...