चतरा, नवम्बर 8 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक से महज़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित आईसेक्ट बिरसा कौशल केंद्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत संचालित संस्थान में एक दिवसीय स्वरोजगार सह रोजगार मेला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभाशिष कुमार, मैनेजर झ्र जिला उद्योग केन्द्र, चतरा द्वारा की गई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षार्थियों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। विशेष रूप से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (एमपीइजीपी) के अंतर्गत उपलब्ध लाभ, सब्सिडी तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार रूप से बताया। कार्यक्रम के दौरान सौ से अधिक प्रशिक्षार्थि...