मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता सरस्वती पूजा और मूर्ति विसर्जन पर इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से निगरानी की जाएगी। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में इसके लिए अलग से तीन पालियों में चार-चार अधिकारियों को तैनात किया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दो से लेकर छह फरवरी तक कंट्रोल कमांड सेंटर में 16 अधिकारियों को तैनात करते हुए सभी को पूरी स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है। डीएम ने दो से छह फरवरी तक आईसीसीसी में पहली पाली में सुबह छह बजे से दो बजे तक गौहर अब्बास, मो. शकुल्लाह, बसीर अहमद व मो. हसीब को तैनात किया है। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक मो. सलीम, मो. इरफान आलम, मो. शमीम व शादिक हुसैन को तथा तीसरी पाली में रात दस बजे से सुबह छह बजे तक वसी अहमद, मो. नेमतुल्लाह, मो. अरमान व मो. एकरामुद्दीन को तैनात...