नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- आईसीसी महिला वनडे विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीत पर हर तरफ जश्न का माहौल है। आगरा की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के घर ही नहीं पूरे शहर में आधी रात तक दिवाली मनी। लोग सड़कों पर निकलकर जश्न मनाते रहे। प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट चुनी गई दीप्ति शर्मा ने फाइनल में भी 58 रनों की शानदार पारी खेलकर आगरा के जश्न को दोगुना कर दिया है। अवधपुरी निवासी दीप्ति शर्मा के घर का माहौल रविवार को सुबह से ही कुछ अलग था। मां सुशीला शर्मा बेटी के विश्व विजेता बनने के लिए पूजा-पाठ में जुट गई थीं। वह अपने आराध्य से बेटी को विश्व विजेता बनाने के लिए लगातार प्रार्थना करती रहीं। पिता श्रीभगवान शर्मा भी सुबह से बेटी का मैच देखने के लिए तैयार थे। माता-पिता के साथ दीप्ति के भाई-बहन भी भारतीय टीम के विश्व विजेता ब...