रांची, जून 28 -- रांची, संवाददाता। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (आईसीसी) झारखंड राज्य परिषद ने सीए विकास रंजन सहाय को वित्त, कराधान और आर्थिक मामलों की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। विकास रंजन सहाय अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और वित्तीय नियमों, कराधान नीति एवं आर्थिक मामलों में विशेषज्ञता रखते हैं। आईसीसी ने कहा कि उनके अनुभव से नीति-निर्माताओं और उद्योगों के बीच सहयोग को मजबूत करने में मदद मिलेगी। आईसीसी ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में व्यावसायिक माहौल को सुदृढ़ बनाने, पारदर्शी कराधान और निवेश अनुकूल नीति विकसित करने में मदद मिलेगी। परिषद के अध्यक्ष डॉ अजय प्रसाद ने इसे झारखंड उद्योग जगत के लिए सकारात्मक कदम बताया। इस नियुक्ति से राज्य के औद्योगिक विकास और कारोबारी प्रतिस्पर्धा में नई ऊर्जा आने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्ता...