लखनऊ, जुलाई 6 -- - केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के चतुर्थ स्थापना दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ समारोह - प्रशिक्षित ड्रोन दीदी को दिए गए प्रमाण पत्र, 5 एम-पैक्स को प्रशस्ति पत्र और 2 एम-पैक्स सचिव को वीरता पुरस्कार लखनऊ, विशेष संवाददाता। सहकारी एवं कॉर्पोरेट प्रबंधन, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आईसीसीएमआरटी) के प्रशिक्षकों को अब 10 हजार के बजाय 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। रविवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की चौथी वर्षगांठ पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि, बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण समिति (एम-पैक्स) को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 15 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त राशि दी जाएगी। इससे पहले उन्हें 10 लाख रुपये...