बोकारो, नवम्बर 3 -- बोकारो। बोकारो सदर अस्पताल का आईसीयू की व्यवस्था बदहाल है। अव्यवस्था का जिम्मेवार अस्पताल प्रबंधन के साथ मरीज के परिजन भी हैं। जहां मरीज के परिजन बेरोकटोक आना-जाना हमेशा करते हैं। आईसीयू की स्थिति देखकर सहज ही अंदाजा लगाया लगाया जा सकता है कि यह आईसीयू वार्ड है या जेनरल वार्ड है। 24 घंटे लोगों का आना-जाना जारी रहता है। मरीज से मिलने का कोई समय निर्धारित नहीं है और ना ही यहां गार्ड की व्यवस्था है। मजे की बात है कि उपाधीक्षक के कार्यालय से पूरे अस्तपाल की मॉनिटरिंग होती है। इमरजेंसी, आईसीयू, सामान्य वार्ड सहित पूरे अस्पताल की गतिविधि देखी जाती है। पड़ताल के दौरान देखा गया कि आईसीयू की व्यवस्था पूरी लचर है। बेड पर बड़ों के साथ छोटे बच्चे बैठे हुए हैं। अधिकतर मरीज के आसपास तीन-चार अटेंडेट नजर आएं। इस बावत अस्पताल के उपाधीक...