मुंगेर, जून 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में उपाधीक्षक की सख्ती के बावजूद दलाली प्रथा समाप्त नहीं हो पा रही है। बुधवार की दोपहर करीब 11.30 बजे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू वार्ड रेफर हुए मरीज को तथाकथित दलाल निजी एम्बुलेंस पर मरीज को लाद कर निजी नर्सिंग होम ले गए। यह सब देखते हुए गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड मूकदर्शक बना रहा। जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय प्रीतम कुमार को हवेली खड़गपुर सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया था। बुधवार दोपहर इमरजेंसी वार्ड में मरीज का प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने मरीज को आईसीयू वार्ड में रेफर कर दिया। इस बीच इमरजेंसी वार्ड के बाहर मंडरा रहे तथाकथित दलाल परिजन को संपर्क में लेकर मरीज को आईसीयू वार्ड जाने से पहले ही प्राइवेट एम्बुलेंस ...