रांची, नवम्बर 14 -- रांची, हिब्यू। राज्य के अस्पतालों के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में चिकित्सकीय प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) को मंजूरी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि शीर्ष कोर्ट के निर्देश पर मॉडल एसओपी तैयार किया गया है। इसे एक साल के अंदर राज्य के सभी अस्पतालों में लागू किया जाएगा। एसओपी की मंजूरी को लेकर शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में 'अप्रूवल ऑफ एसओपी फॉर मेडिकल मैनेजमेंट एट आईसीयू-सीसीयू ऑफ झारखंड' विषय पर कार्यशाला की गई। विभागीय अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने कहा कि मंजूरी के बाद इसे शीर्ष कोर्ट में पेश किया जाएगा। कार्यशाला में रिम्स के क्रिटिकल केयर एचओडी डॉ प्रदीप कुमार भट्टाचार्य ने एसओपी पर प्रेजेंटेशन दिया। कार्यशाला में स्वास्थ्य ...