अमरोहा, फरवरी 13 -- पति से विवाद के बाद तैश में आकर अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या करने के आरोप में घिरी हत्यारोपी सोनिया की बहन और जेठानी सोनम से अकेले में बात करने की इच्छा बुधवार को भी पूरी नहीं हो सकी। डॉक्टर के मना करने पर पुलिस ने दोनों की मुलाकात कराने से फिलहाल कदम खींच लिए। पुलिस की देखरेख में आईसीयू में चल रहे उपचार के बीच सोनिया पूरी तरह गुमसुम बताई जा रही है, स्वस्थ्य होते ही जेल जाने का खौफ अब उसे अंदर ही अंदर खाए जा रहा है। वहीं, दो बेटियों की मौत और पत्नी के आत्महत्या के प्रयास से बुरी तरह टूट चुके कोपिन सिंह को संभालना परिजनों के लिए मुश्किल भरा वक्त साबित हो रहा है। वारदात के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। सभी को अनुष्का और किट्टो की यादें रह रहकर सता रही हैं। गौरतलब है कि नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर ...