गिरडीह, जुलाई 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधौड़ा के बदमास तत्वों द्वारा किये गये धारदार हथयार से हमले में बुरी तरह जख्मी पिपराधौड़ा का मो प्रिंस जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। मो प्रिंस का इलाज फिलवक्त धनबाद के एक अस्पताल में चल रहा है और वह आइर्सीयू में भर्ती है। चिकित्सक द्वारा 48 घंटे का समय दिया गया है और उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं इस मामले में मुफस्सिल थाना में मो प्रिंस के भाई मो समशाद के शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में 13 लोगों को नामजद एवं 30-40 अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों सिमरियाधौड़ा निवासी मो सिराज उर्फ ननकू, मो आरिफ एवं जाकिर हुसैन को मंगलवार को अदालत में प्रस...