धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद। झारखंड स्टेट आरोग्य समिति के कार्यकारी निदेशक आबू इमरान ने शुक्रवार को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्जिकल आईसीयू में कॉकरोच और चूहे दौड़ते देखा, जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कई मरीजों से बातचीत की, जिसमें यह सामने आया कि मरीजों को इलाज के दौरान कई आवश्यक दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। वहीं, इमरजेंसी विभाग में कॉटन और बैंडेज की किल्लत पाई गई। स्थिति पर असंतोष जताते हुए कार्यकारी निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल प्रबंधन मद की राशि से जरूरी छोटे-छोटे सामान तत्काल उपलब्ध कराए जाएं, ताकि मरीजों को परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ डीके गिन्दोरिया सहित सभी विभागों के...