मधुबनी, जून 19 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल परीक्षण स्थित मॉडल अस्पताल में आईसीयू की सेवा अगले हफ्ते शुरू हो जाने की उम्मीद है। बुधवार को भी आईसीयू में बेड लगाने और उपकरण इंस्टॉल करने में टीम जुटी रही। सदर अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद वकार इंडिया के महेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य अधिकारी भी दिनभर आईसीयू संचालक को लेकर जुटे रहे। लगातार आईसीयू चालू करने को लेकर अलग अलग पदाधिकारियों का निरीक्षण हो रहा है। डीएम आनंद शर्मा की सख्ती के बाद आईसीयू का संचालन शुरू करने में अस्पताल प्रशासन जुट गया है। डॉक्टर, ए ग्रेड स्टाफ नर्स व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है। 24 घंटे संचालित होने वाले आईसीयू के लिए 04 चतुर्थ वर्गीय कर्मियों, 09 ए ग्रेड स्टाफ नर्स व लगभग 9 चिकित्सकों का भी रोस्टर बनाया गया है। सिविल सर्जन डॉ हरेंद...