लखीसराय, सितम्बर 11 -- लखीसराय। 12 से 13 लाख की आबादी वाले लखीसराय जिला में आईसीयू की सुविधा नहीं होने के कारण एक्सीडेंटल या अन्य इमरजेंसी की स्थिति वाले मरीज को समय के अभाव में जान गंवानी पड़ रही है। जिले की एक भी निजी या सरकारी अस्पताल में आईसीयू की बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं है। सरकारी अस्पताल में आईसीयू की सुविधा नहीं है, तो निजी अस्पताल में सुविधा के नाम पर मरीज का सिर्फ आर्थिक दोहन होता है। जिले के विभिन्न अस्पतालों में प्रतिदिन औसतन आधा दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है। जिसमें अधिकांश पीड़ित को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व उसके बाद सदर अस्पताल रेफर किया जाता है। जबकि आर्थिक रूप से संपन्न परिजन अपने पीड़ित को जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हैं जो आईसीयू की सुविधा का दावा करते हैं। हालांकि वहां उनका सिर्फ और सिर्फ आ...