लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- एकीकृत धान्य विकास कार्यक्रम (आईसीडीपी योजना) के तहत तैयार की गई धान की फसल का निरीक्षण प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धारवे व डीडी कृषि गिरीश चन्द ने किया। इस दौरान किसानों से फसल के बारे में जानकारी ली। वहीं अन्य फसलों को देखा। किसानों से लागत व उत्पादन के बारे में जानकारी हासिल की। अधिकारियों ने लखीमपुर ब्लाक के मन्योरा गांव के किसान पुतान सिंह के फार्म का निरीक्षण किया। पुतान सिंह ने आईसीडीपी राइस योजना के तहत डीएसआर विधि से धान तैयार किया है। प्रशिक्षु आईएएस ने फसल देखने के साथ किसान से सीधी बुवाई व रोपाई विधि से धान लगाने में हुए लाभ के बारे जानकारी ली। इसके अलावा बांकेगंज के ग्रंट नम्बर 10 के किसान यदुनन्दन के फार्म का निरीक्षण किया। यदुनन्दन लीची, बांस, घुइयां, खीरा व जिमीकंद की खेती व्यवसायिक स्तर पर कर रहे हैं।...