सीतामढ़ी, जून 17 -- सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में सोमवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में आईसीडीएस योजनाओं की प्रगति एवं पारदर्शिता की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान डीएम ने आंगनवाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन वितरण में अनियमितताओं पर कड़ी नाराजगी जताई। जांच के दौरान पाया गया कि कई केंद्रों पर वितरण पंजी में पर्यवेक्षिकाओं के हस्ताक्षर नहीं थे, कहीं पर निर्धारित मात्रा से अधिक या कम राशन वितरित किया गया, तो कुछ मामलों में बिना वैध इकरारनामा के किराया भुगतान कर दिया गया था। डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई गई तो एलएस, सीडीपीओ और डीपीओ तक जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बैरगनिया और सुरसंड प्रखंड की पर्यव...