बांका, सितम्बर 22 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत जिले के 12 कार्यपालक सहायक का तबादला बुधवार को ही कर दिया गया है। इन कार्यपालक सहायकों के तीन साल का कार्यकाल जून माह में ही पूरा हो गया है। जिसको लेकर आइसीडीएस के कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण डीएम नवदीप शुल्का के निर्देश पर किया गया है। कार्यपालक सहायक का तबादला जिला मुख्यालय स्तर से रेंडाइजेशन के माध्यम से किया गया है। जिससे इनका तबादला निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ किया जा सके। आइसीडीएस कार्यालय से जारी निर्देश के मुताबिक जिला प्रोग्राम कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक सुधांशु कुमार शेखर का तबादला शंभूगंज बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं बांका बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक विकास कुमार पासवान का तबादला बाराहाट बाल विकास परिय...