लखीसराय, अप्रैल 9 -- लखीसराय, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। आईसीडीएस निदेशक के नर्दिेशानुसार एवं आईसीडीएस डीपीओ वंदना पाण्डेय के नेतृत्व में जिले में मंगलवार को सातवां पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन आंगनबाड़ी केंद्र से जन जागरूकता के माध्यम से शुरू किया गया। डीपीओ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जो 8 से प्रारंभ होकर 15 दिन तक 22 अप्रैल तक चलेगा। पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिला स्तनपान करने वाली माता किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने हेतु जन भागीदारी से गतिविधियों का आयोजन कर जन आंदोलन का रूप दिए जाने का प्रयास किया जाना है। इस वर्ष पोषण पखवाड़ा अंतर्गत मुख्यत: पांच थीम पर ज...