पटना, नवम्बर 19 -- राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में आईसीटी लैब (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला) बनेंगी। प्रथम चरण में 60 से अधिक अंगीभूत कॉलेजों में आईसीटी लैब बनेंगी। प्रयोगशाला की स्थापना में महिला कॉलेजों को प्राथमिकता मिलेगी। कॉलेजों में आईसीटी लैब लगाने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। जल्द ही कैबिनेट से स्वीकृति लेकर यह योजना लागू होगी। प्रत्येक कॉलेज में आईसीटी लैब के लिए लगभग 40-40 लाख रुपय् खर्च होंगे। इसमें प्रत्येक कॉलेज में लगभग 35 कंप्यूटर लगाए जाएंगे। साथ ही इनवर्टर और एलईडी टीवी भी लगाए जाएंगे। इससे स्मार्ट कक्षा संचालन में मदद मिलेगी। आईसीटी लैब बनने के बाद कॉलेज के सभी संकायों के छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी। कॉलेजों में तकनीकी सुविधा मिलने के बाद पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर होगी। देश-विदेश के सर्वश्रेष्ठ...